दिलीप मिश्रा
बछरावां,रायबरेली।विकास खण्ड बछरावां के एक्सेस कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुनील सागर ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात वरिष्ठ व्यवसाई समाजसेवी सौर्यमंडल शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि नव जागृति मंच के जिला संयोजक किशन कुमार ने भारत माता एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में आर्या पटेल, अनुभव वर्मा, नैंसी पटेल, शैलेंद्र, सिमरन, सीटू वर्मा ,हरीश समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने गीत एवं ओजस्वी वक्तव्य से अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रतियोगी मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नव जागृति मंच के जिला संयोजक एवं गांव कनेक्शन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर किशन कुमार ने कहा यह मेधावी बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं इन्हें हर क्षेत्र में रहकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए और अपने अंदर जिज्ञासा एवं जागरूकता लाना चाहिए,देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए श्री कुमार ने देश में हो रहे सी ए ए और एन आर सी के बवालों के बारे में वास्तविकता एवं संविधान के बारे में वास्तविक जानकारियां रखने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस एक पर्व है। आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। एक होकर प्रयास करने से श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष तिलकराज सिंह, प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, श्रीमती सुधा सिंह, पूनेंद्र सिंह, अमित द्विवेदी, निहाल, श्रीश चौधरी, जितेंद्र समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।






