डलमऊ रायबरेली। मंगलवार को गंगा यात्रा एवं गंगा स्वच्छता अभियान के तहत डलमऊ कस्बे के महाराणा प्रताप महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली। कॉलेज के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी छात्राएं रैली के दौरान स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्वच्छता के प्रति कस्बे वासियों को जागरूक कर रही थी।

रैली मुराईबाग से तहसील होते हुए गंगा घाट की ओर पहुंची, जहां पर नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी संजय कुमार के साथ सभी छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली,वही मियांटोला स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में छात्राओं के द्वारा खेल-खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जिसमें लंबी दौड़ में पहले राउंड में अनामिका यादव प्रथम, श्रीकांती द्वितीय, सविता वर्मा तृतीय रही, दूसरे राउंड में सभ्या यादव प्रथम, प्रिया सिंह द्वितीय, अनामिका सोनकर व फातिमा सिद्दीकी तृतीय स्थान रही। इस मौके पर प्रबंधक निरंजन सिंह, प्राचार्य श्वेता त्रिवेदी, अंशिका सिंह, अजीत श्रीवास्तव, मोहम्मद जसीम, धर्मेंद्र सिंह व नवनीत बाजपेई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






