विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, अखिलेश बखूबी निभा रहे विपक्ष की भूमिका

उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल की दूसरे दिन की  कार्यवाही शुरू हो गई है। आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। इस दौरान भी हंगामा होने की पूरी संभावना है। आपको बात दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कानून-व्यवस्था, रोजगार जैसे सवालों को लेकर जमकर हंगामा किया था जिसके बाद बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रह सकते हैं। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जो सरकार की उपलब्धियां बताई हैं, सीएम भी उन्हें गिना सकते हैं।

https://www.youtube.com/c/shreesamachar

  • अखिलेश यादव ने कहा कि लताजी ने न सिर्फ हिंदी बल्कि अंग्रेजी, रशियन सहित और भाषाओं में गाना गाया। शायद इतना गाना कोई नहीं गाया होगा। भारत के जितने भी अवार्ड थे, उन्हें मिला। मैं आज सदन और अपनी पार्टी की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
  • ओमप्रकाश राजभर ने भी पूर्व में हुए सदस्यों के निधन पर शोक जताया।
  • भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई। उनको श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं इश्वर से उनकी शांति की कामना करता हूं। उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
  • करीब 12:25 बजे प्रश्न काल का समय समाप्त हुआ। पूर्व विधायकों के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक जताया।
  • प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली किताबों के रेट फिक्स होने की आवाज उठी। बढ़ती फीस का भी मुद्दा गूंजा।
  • प्रसन्न कुमार ने परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील की क्वालिटी पर सपा ने सवाल उठाया। जवाब मिला कि क्वालिटी अच्छी है।
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें। अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कही बच्चों की डीबीटी बंद तो नहीं कर दी गई।
  • बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 1100 रूपए केवल दो ड्रेस, दो जूते, दो मोजे और बैग के लिए देती है। इसमें किताब और कॉपी शामिल नहीं है।
  • आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सरकार हर बच्चों को 1100 रूपए देती है। इस राशि में दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी मिल पाना बिल्कुल असंभव है।
  • रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताब का मुद्दा उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *