धैर्य शुक्ला
रायबरेली ।नेता सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती का आयोजन सुभाष चौक रायबरेली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेता जी की मूर्ति पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। कार्यक्रम का आयोजन रामू दादा जी के मार्ग दर्शन में हुआ। इस अवसर पर राज कुमार सिंह नेता जी को याद करते हुए बोले नेता जी के बिना आजादी गाथा अधूरी है। नेता जी में लोगों को जोड़ने की महाशक्ति थी जो देश के साथ साथ विदेशों में भी अपनी कुशल नीति एवं नेतृत्व से आज़ाद हिन्द फौज का गठन करके अपने अदम्य साहस व सूझबूझ से अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।



एक घटना को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नेहरू ने कहा था कि अगर नेता जी अंग्रेज़ों पर आक्रमण करेंगे तो वह उसका विरोध करेंगे। दुख होता है कि नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक कभी किसी ने नेता जी की सुध नहीं ली और ना ही नेता जी के परिवार को सम्मान दिया गया। सवाल पूछते हुए राज कुमार सिंह ने कहा कि आखिर नेता जी की फाईल को क्यों दबाया गया क्यों नहीं उनकी खोज की गई। नकली गांधी परिवार ने कभी भी महापुरुषों का सम्मान नही किया। इनकी सोच एक परिवार से शुरू हो कर उसी परिवार के महिमामंडन पर खत्म हो जाती है। इस अवसर पर राम मोहन श्रीवास्तव, इन्दर सिंह, सुनील बंसल, अजेंन्द्र सिंह, देशराज चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
