शिवगढ़ पुलिस ने 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट – अंगद राही

  • शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तौली गांव के रहने वाले हैं चारों अभियुक्त

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने गस्त एवं चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बोधी खेड़ा गांव के पास छापेमारी कर 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके पर मिले करीब 5 कुंतल लहन एवं भट्ठियों को पुलिस ने नष्ट करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए हैं।

गौरतलब हो कि शुक्रवार को अपरान्ह साढे 4 बजे गस्त एवं चेकिंग के दौरान गुमावा पुलिस चौकी इंचार्च मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल सौविन्द्र, कांस्टेबल रोहित पाल, कांस्टेबल नीतू माथुर, कांस्टेबल शालू रानी ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बोधी खेड़ा मजरे तौली गांव के पीछे नहर के किनारे अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बना रहे बबलू पासी उम्र 42 वर्ष पुत्र रामबक्स निवासी बोधी खेड़ा थाना शिवगढ़, जनपद रायबरेली। रामसुमेर उम्र 25 वर्ष पुत्र सत्रोहन निवासी बोधी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली। रोशन उम्र 35 वर्ष पुत्र शंकर निवासी बोधी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली।

संतोष पासी उम्र 30 वर्ष पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम बोधी खेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली सहित चारों अभियुक्तों को 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चारों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर मिली शराब की भठ्ठियों एवं करीब 5 कुंतल लहन नष्ट करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण टीना, पीपा, पतीला,पाइप यूरिया बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया की बोधी खेड़ा मजरे तौली के पास से 60 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है चारों के विरुद्ध संबंधी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *