धैर्य शुक्ला
रायबरेली। विगत कई दिनों से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी व गालीगलौज के मामलें में दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस। बताते चलें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को शनिवार को सुबह अज्ञात एक नम्बर से लगातार कई बार जान से मारने की धमकी दी और गालीगलौज किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं जब जीसी सिंह चौहान ने मामलें की शिकायत मिल एरिया पुलिस से किया तब मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एफआइआर दर्ज कर सभी फोन नम्बर व सभी की जांच पड़ताल करना तेज कर दिया। विदित हो गुरुचरण सिंह उर्फ जीसी सिंह चौहान पुत्र अयोध्या सिंह निवासी ई 140 प्रगतिपुरम कॉलोनी रतापुर के निवासी है। जिनको अज्ञात नम्बर 9125363381 से फोन आया और 7310084389 पर संदेश भेजकर धमकी दी गई। वही मामलें में जीसी सिंह चौहान का कहना है मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है इसकी शिकायत पुलिस से किया और एफआइआर दर्ज हो गई है मुझे ओर मेरे परिवार को सुरक्षा की सख्त जरूरत है ओर धमकी देने के दौरान पंजाबी भाषा में भी गाली दिया और बताया में लुधियाना पंजाब से बोल रहा हू। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान को जान से मारने की धमकी की बात सामने आई तो चौहान गुट के व्यापारी व पदाधिकारियों में जमकर कर आक्रोश व्याप्त हो गया। वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पुलिस पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है, सभी व्यापारी व पदाधिकारी आक्रोशित ना हो पुलिस पर पूरा भरोसा है पुलिस उचित कार्यवाही करेगी।