श्रवण कुमार
लालगंज(रायबरेली)गंगा यात्रा को लेकर मंडलायुक्त मुकेश और जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने निर्धारित रैली स्थल बैसवारा डिग्री कालेज के खेल मैदान का शुक्रवार सायं गहन निरीक्षण किया है।उनके साथ एडीएम राम अभिलाष सीडीओ राकेश कुमार,एएसपी नित्यानंद राय सहित एसडीएम जीतलाल सैनी,तहसीलदार रिचा सिंह भी मौजूद रही।
मंडलायुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समय रहते सभा स्थल के बाबत सभी तैयारियां पूर्ण करने के सख्त निर्देष दिये है।कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और आलाधिकारी शिरकत करेंगे।10हजार से अधिक भीड रहने की सम्भावना है।बस स्टैंड को पार्किंग का रूप दिया जायेगा।
Total Page Visits: 171 - Today Page Visits: 1