लो शहर में नया कांड ,सरकारी जमीन पर किराए उठा और बिक्री हो रही दुकाने

ओवर ब्रिज के नीचे दबंगों ने कर रखा अवैध कब्जा किराए पर उठा व बेच रहे हैं दुकाने

रायबरेली-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2 में भी भू माफियाओं का बोलबाला जहां एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं पर जेसीबी चलाकर कार्यवाही कर रही है बड़े-बड़े मकानों को नेस्तनाबूद कर रही है वही रायबरेली में ओवर ब्रिज के नीचे कब्जा कर किराए पर उठा रखे हैं भूमाफिया दुकाने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र व मिल एरिया थाना क्षेत्र के बीच आने वाले सारस चौराहा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर घोसियाना व सर्वोदय नगर ओवर ब्रिज के नीचे वर्षों से कब्जा कर रखे हैं यही नहीं वहां रखी गुमटी, ठेला,सहित अन्य पटरी दुकानदारों से 1500 रुपए से ₹2000 का किराया वसूला जा रहा है और तो और पूरी दुकान लेने पर डेढ़ से ₹2 लाख इन दुकानों को बेच भी दिया जाता है यह खरीद-फरोख्त बीते कई वर्षों से यहां पर चल रही है कुछ लोगों ने तो पक्की दुकानें बनाकर टीन शेड डालकर दुकानों को भारी भरकम किराए पर उठा रखी है स्थानीय पटरी दुकानदारों ने बताया कि अगर हर महीने समय से किराया नहीं दे पाते हैं तो दुकान हटा लेने की धमकी मिलती है दरसअल बीते कुछ साल पहले सिविल लाइन पर बनी सैकड़ों दुकानें अतिक्रमण के चलते हटा दी गई थी वही दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए ओवर ब्रिज के नीचे अपना आशियाना खोजने लगे तो वहां पर पहले से कब्जा कर रखें दबंगों ने उनसे कहा यहां पर दुकान रखनी है तो हर महीने किराया देना होगा और पूरी दुकान लेनी है तो डेढ़ लाख से ₹2 लाख देना पड़ेगा अन्यथा यहां पर दुकान नहीं रख सकते हो आखिर कौन लोग हैं वह जो जिला प्रशासन व नगर पालिका के साथ मिलकर गरीबों का खून चूस रहे हैं और शहर बनाकर सुरक्षित जमीन पर कब्जा जमाए हैं जहां एक तरफ नगर पालिका अतिक्रमण हटाओ वह नाले से कब्जा हटाओ अभियान चला रही है उसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है क्या इन अवैध कब्जे दारो पर भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *