पूजा चौरसिया
रायबरेली। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर से संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों से संपर्क करके 60 साल की उम्र वाले मरीजों को कोविड-19 अस्पताल पहुंचाया और अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में की जा रही कोरोना जांच में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों से संपर्क करके उन्हें कोविड-19 अस्तपाल पहुंचाया गया और संक्रमण के लक्षण कम पाए जाने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की नियमों के अनुसार उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया गया। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 5956 हो गई है। इसमें अब तक 5570 मरीज ठीक हो चुके है और 114 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह से वर्तमान समय में जिले में एक्टिव केस की संख्या 272 हो गई है। ऐसे में जिले के हालत कोरोना संक्रमण के प्रति ठीक नहीं है। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
Total Page Visits: 145 - Today Page Visits: 1