पंकज गुप्ता
चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू है साथ ही चुनाव आचार संहिता भी पूरे जिले में लागू की गई है लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं कुछ दिन पहले रतापुर के पास कुछ अपराधिक किस्म के लड़कों ने मारपीट की थी जिनके तलाश में पुलिस लगी हुई थी उन सभी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उदय प्रताप सिंह, मोहम्मद इरशाद, उज्जवल मोहम्मद सलवार नितिन शर्मा रितिक सोनकर उम्र और अरशद इन सभी का अपराधिक इतिहास है इन सभी के पास से असलहे और कारतूस भी बरामद हुए हैं होली के आस पास डिडौली पुल के पास ढाबे में मारपीट की गई थी जिसका बदला लेने के लिए यह लो मौके की तलाश में थे पुलिस ने इन सभी को शांति भंग ना हो इसके लिए गिरफ्तार किया है सभी अभियुक्तों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया।
Total Page Visits: 19 - Today Page Visits: 1