दिलीप मिश्रा
सलोन।सलोन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्षेत्र के किठावाँ गांव में मंगलवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर पहुंची आबकारी इंस्पेक्टर व सलोन कोतवाली पुलिस ने एक घर से 20 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है।पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन सलोन कोतवाली पुलिस ने एक महिला को धर दबोचा। जिसके बाद पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका पति बाहर से शराब लाकर बेचा करता था।जिस पर सलोन कोतवाली पुलिस ने महिला की शिनाख्त पर आरोपी कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सलोन कोतवाली पुलिस ने किठावां गांव निवासी शांति देवी पत्नी कमलेश कमलेश कुमार उर्फ बब्बू यादव व कमलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बद्री यादव को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व अवैध शराब अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। सलोन आबकारी इंस्पेक्टर देविका शुक्ला ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव में एक घर से 20 पेटी शराब बरामद की गई थी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही शराब की खेप कहां से आती है।बड़ी इकाइयों की जानकारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही सभी लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।