पंकज गुप्ता
(रायबरेली)- खीरो – विकास क्षेत्र के अंतर्गत भीतर गाँव निवासी एक समाजसेवी व पेशे से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। किसी अज्ञात ने फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जाति विशेष को निशाना बनाने के साथ ही उक्त पत्रकार को गोली मारने की धमकी दिया है। ज्ञात हो कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पत्रकार की अनुज वधू नीलम देवी खीरों तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्यशी हैं। उसी क्षेत्र से खीरों के वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी रेनू सिंह भी चुनाव मैदान में हैं। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने पत्रकार पवन अग्निहोत्री को मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह के विरुद्ध चुनाव न लड़ने की नसीहत देते हुए धमकाया है। गुरबक्शगंज पुलिस को मामले से संबंधित तहरीर दी गई है। जिसमें सत्ता पक्ष के दबाव के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पत्रकार पवन अग्निहोत्री पुत्र गोकरन प्रसाद अग्निहोत्री निवासी भीतर गाँव थाना क्षेत्र गुरुबख्शगंज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी अनुज वधू नीलम देवी पत्नी सौरभ कुमार खीरों तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। उसी क्षेत्र से खीरों के वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह ने अपनी पत्नी रेनू सिंह को मैदान में उतारा है। पीड़ित के अनुसार 22 मार्च दिन सोमवार को वह भीतर गाँव में आनन्दी देवी मंदिर के गेट के पास स्थित अपनी दुकान पर खड़े थे। तभी उनके मोबाइल नंबर 6393284211 पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 9433166754 से फोन आया। अज्ञात ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। जाति विशेष को निशाना बनाते हुए मंडल अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव न लड़ने की हिदायत दी। ज्ञात हो कि लगभग दो माह पहले भी पवन अग्निहोत्री के मोबाइल पर किसी अज्ञात ने चुनाव न लड़ने की हिदायत दी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार द्वारा खीरों पुलिस से की गई थी। सत्ता पार्टी के दबाव के चलते पुलिस ने दोनों मामलों में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमारी ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है । जाँचकर कार्यवाही की जाएगी ।धैर्य शुक्ला
Total Page Visits: 24 - Today Page Visits: 1