बेख़ौफ़ चोरों ने दो किसानों के घर चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में हो रही लगातार ताबड़तोड़ चोरियों से गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर है पुलिस की उदासीनता से क्षेत्र में सक्रिय चोरो के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। रविवार की बीती रात नगराम क्षेत्र के इस्माइल नगर गांव के रहने वाले दो किसानों की घर को चोरों ने अपना निशाना बना कर नकदी सहित लाखों की कीमती गहने और जेवरात चोरी कर ले गए नगराम क्षेत्र के इस्माइल नगर गांव के किसान सर्वेश कुमार पुत्र गया प्रसाद और चंद्रप्रकाश दो किसानों के घर चोरों ने धावा बोलकर घर में घुस गए और अलमारी मे लगे लाकर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस्माइल नगर के रहने वाले किसान सर्वेश कुमार पुत्र गया प्रसाद वहीं दूसरे पीड़ित किसान चंद्रप्रकाश ने नगराम थाने में लिखित सूचना देकर बताया कि शाम को खाना पीना खाकर परिवार के साथ कमरे में सो गये। सुबह उठ कर लघुशंका के लिए गए देखा तो उनके घर में कमरे का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। किसान सर्वेश कुमार ने नगराम थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उनके घर में चोरों ने अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों के कीमती सोने चांदी के गहने और जेवरात चोर चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित किसान सर्वेश कुमार ने बताया चोरों ने उनकी अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 2 तोला सोने का हार डेढ़ तोले की सोने की जंजीर एक तोला सोने का झाला 3 ग्राम की सोने की मांग बेंदी 3 ग्राम की सोने की बाली 3 ग्राम सोने की जेंट्स अंगूठी 3 ग्राम सोने की लेडीस अंगूठी 6 ग्राम का सोने का माला दूसरा 2 ग्राम सोने का माला ढाई सौ ग्राम चांदी की एक जोड़ी हथफूल ढाई सौ ग्राम की एक कमर पेटी ढाई सौ ग्राम चांदी की 2 जोड़ी पायल 70 ग्राम की 1 जोड़ी पर है 30 ग्राम की 4 जोड़ी पायल सात चांदी के सिक्के 40 चांदी के मीना के साथ अलमारी में रखे बारह हजार रुपए चोर चोरी करके उठा ले गए हैं। वही दूसरे के किसान चंद प्रकाश के घर भी चोरों ने धावा बोलकर हजारों की कीमती गहने और नगदी उड़ा ले गए हैं। नगराम इंस्पेक्टर के अनुसार दी गई तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।