कुसुम रावत
बाराबंकी : कोठी क्षेत्र के पुरेबसनी गांव स्तिथ प्राचीन दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आपको बताते चले पुरेबसनी मजरे गांव के पूरब दिशा में माता दुर्गा की मूर्ति चबूतरा पर रखी थी रविवार को गांव सैकड़ो लोगो ने माता के मंदिर के निर्माण के लिए नीव खुदाई शुरू कर दी वही समाजसेवी बैजनाथ ने 11 किलो लड्डू का भोग लगाकर ग्रामीणों में वितरित करवाया । इस मौके पर रामराज यादव,राजेश वर्मा,सत्यम सिंह, कलफराम, कल्लू, विश्राम, राजा, नीरज, जगतनाथ, बाबादीन, बिमलेश दीक्षित ,राम किशोर, सीताराम यादव, तीरथ ,अनतराम, प्रमोद, दिनेश, सत्यनाम,सोहन, सुनील, ब्रजेश, इंदल, नौमिलाल, राजेश दीक्षित राम कुमार लंबरदार,रोहित दीक्षित,पौवा, लल्लन ,सुर्जपाल, हरिलाल,विंध्याचल, जगोराम,मायाराम तेजराम,कुन्नू सोनू यादव,विनीत कुमार दीक्षित आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।