मुन्ना सिंह
:चार घंटे कमरे में बंद रखा गया :चार हजार रुपये मांगने का बना वीडियो
मुन्ना सिंह
बाराबंकी : रिश्वत मांगने वाले लेखपाल का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी। कमरे में बंद कर की गई युवक की पिटाई। पीड़ित युवक ने उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर भ्रष्टाचारी लेखपाल को बर्खास्त करने की मांग की। मामला हैदर गढ़ तहसील के अंतर्गत लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ख्वाजा पुर ग्राम पंचायत के महंगू का पुरवा गांव के संजय कुमार पुत्र ननकउ जो काफी समय से वरासत को लेकर तहसील के चक्कर लगा लगा कर थक गए थे। हल्का लेखपाल सदिब आली द्वारा अट्ठारह सौ रुपए ले लिए जाने के बावजूद आज 15 दिन बाद तहसील पहुंचे संजय कुमार से ₹4000 की मांग की गई जिसका वीडियो संजय कुमार ने अपने सेलफोन पर बड़ी सावधानी के साथ बनाया। उसके बावजूद सक के दौरे पर आकर लेखपाल ने मोबाइल छीन कर मारपीट की एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया उसके बाद फोन छीन कर कुछ वीडियो डिलीट किए गए हालांकि कई वीडियो क्षेत्र में वायरल होकर चर्चा का विषय बने हुए हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ जितेंद्र कटियार ने मामले की जानकारी ना होने की बात कही। शिकायत कर्ता संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने 18 सौ रुपये भी लेखपाल को दिया था। उसके बाद भी काफी समय से दौड़ा रहे थे। आज हमने इनका वीडियो बनाया लेकिन लेखपाल सदिब अली को सक हो गया उसी में दो तीन लेखपाल मिलकर कमरे में बंद कर मारे पिटे व मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए। और कई जगह हमारे फर्जी मार मार कर साइन करवा लिए। अगर हम इंशाफ न मिला तो हम मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।
:चार घंटे कमरे में बंद रखा गया :चार हजार रुपये मांगने का बना वीडियो
मुन्ना सिंह
बाराबंकी : रिश्वत मांगने वाले लेखपाल का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी। कमरे में बंद कर की गई युवक की पिटाई। पीड़ित युवक ने उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर भ्रष्टाचारी लेखपाल को बर्खास्त करने की मांग की। मामला हैदर गढ़ तहसील के अंतर्गत लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ख्वाजा पुर ग्राम पंचायत के महंगू का पुरवा गांव के संजय कुमार पुत्र ननकउ जो काफी समय से वरासत को लेकर तहसील के चक्कर लगा लगा कर थक गए थे। हल्का लेखपाल सदिब आली द्वारा अट्ठारह सौ रुपए ले लिए जाने के बावजूद आज 15 दिन बाद तहसील पहुंचे संजय कुमार से ₹4000 की मांग की गई जिसका वीडियो संजय कुमार ने अपने सेलफोन पर बड़ी सावधानी के साथ बनाया। उसके बावजूद सक के दौरे पर आकर लेखपाल ने मोबाइल छीन कर मारपीट की एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया उसके बाद फोन छीन कर कुछ वीडियो डिलीट किए गए हालांकि कई वीडियो क्षेत्र में वायरल होकर चर्चा का विषय बने हुए हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ जितेंद्र कटियार ने मामले की जानकारी ना होने की बात कही। शिकायत कर्ता संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने 18 सौ रुपये भी लेखपाल को दिया था। उसके बाद भी काफी समय से दौड़ा रहे थे। आज हमने इनका वीडियो बनाया लेकिन लेखपाल सदिब अली को सक हो गया उसी में दो तीन लेखपाल मिलकर कमरे में बंद कर मारे पिटे व मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए। और कई जगह हमारे फर्जी मार मार कर साइन करवा लिए। अगर हम इंशाफ न मिला तो हम मुख्यमंत्री के पास जाएंगे।
Total Page Visits: 138 - Today Page Visits: 1