स्मार्टफोन और टेबलेट डिजिटल इंडिया के लिए होंगे वरदान साबित :अशोक कोरी

सलोन रायबरेली:– दशरथ प्रसाद महाविद्यालय मे उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत महाविद्यालय के 137 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कोरी एसडीएम आसारामके कर कमलों से संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ तत्पश्चात विधायक अशोक कोरी और एसडीएम आसाराम का माल्यार्पण वह अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया इस मौके पर विधायक अशोक कोरी ने कहा कि आज का हिंदुस्तान डिजिटल भारत की ओर बढ़ रहा है।

अगर नई पीढ़ी के युवक युवती को लैपटॉप व मोबाइल की जानकारी नहीं होगी तो कहीं ना कहीं आधुनिक शिक्षा में कमी रह जाएगी जिसके चलते योगी सरकार ने विद्यार्थियों को टेबलेट वह स्मार्टफोन की सुविधा प्रदान की है सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के अमीर गरीब सभी विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जा रहे हैं या सुविधा मिलने से डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और एक ही स्थान पर बैठकर पूरी दुनिया की जानकारी मिलेगी ।

एसडीएम आसाराम ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए विद्यार्थियों के बीच बांटे जा रहे हैं सरकार चाहती है कि डिजिटल इंडिया के लिए हर छात्र छात्रा सशक्त बने एसडीएम ने सरकार के द्वारा संचालित अनेक लाभकारी योजनाओं की भी लोगों को जानकारी दी उन्होंने कहा कि बिना किसी परेशानी से बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा मिल रही है जिससे उन्हें आगे चलकर रोजगार आसानी से मिल जाएगा इस मौके पर समाजसेवी हरिशंकर मौर्य, मुकेश पांडे ,हिमांशु दीक्षित ,विजय कुमार ,राजेश वर्मा ,राज सिंह, अजय मिश्रा ,अजीत मिश्रा ,संदीप मिश्रा, संचालक राकेश यादव, संजीव तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *