
रायबरेली। बछरावां कस्बे में स्थित दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद श्रीवास्तव,चीफ प्रॉक्टर डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में संकल्प गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विशनपुर में एनएसएस छात्र छात्राओं ने घर- घर जाकर स्वच्छता की अलख जगाते हुए आने जाने वाले मार्गों को स्वच्छ बनाकर श्रमदान किया, एवं साफ सफाई के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान रामनरेश की मौजूदगी में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। और कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा आवश्यक है। ग्रामीणों ने नुक्कड़ नाटक को खूब सराहा। वहीं स्वच्छता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. गोपाल ने किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ग्राम प्रधान से गांव की समस्याओं के बारे में विचार साझा किये। इस अवसर पर पत्रकार बंधु दीप मिश्रा, विष्णु श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू सिंह व गांव के छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग उपस्थित रहे ।