मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विजयलक्ष्मी ने ग्रामीणों को किया जागरूक
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र के हसनपुर गांव में मंगलवार को युवा ग्रामीण संगठन द्वारा संत गाडगे जी का जन्म दिवस समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख विजयलक्ष्मी ने संत गाडगे पर स्वच्छता के विचार व्यक्त करते हुए संत गाडगे का जन्म दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया ब्लाक प्रमुख ने समाज को जागरूक करते हुए बताया संत गाडगे स्वच्छता के जनक और शोषित वर्गों के मसीहा थे। मंगलवार को नगराम क्षेत्र के ग्राम हसनपुर गांव में युवा ग्रामीण संगठन द्वारा महान संत गाडगे जी का जन्म दिवस समारोह मनाया गया समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने कहा कि मुंबई के अमरावती जिले में गरीब परिवार में जन्मे सन्त गाडगे ने अनपढ़ होते हुए भी चन्दा मांग कर कई स्कूल और कालेजों की स्थापना किया था। तथा सभी समाज के लोगों को संत गाडगे का जन्म दिवस मसीहा और स्वच्छ्ता के जनक के रूप में मानना चाहिए।इस अवसर पर जिला सचिव सपा प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सपा अरुण यादव,समाजसेवी अनमोल तिवारी,प्रधान कुसुमलता,ने युवा ग्रामीण सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन युवा ग्रामीण संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कनौजिया ने किया। कार्यक्रम में,पीआरओ विधायक मोहनलालगंज हरीशंकर रावत,बीडीसी अरविंद रावत,अक्षय रावत,अंकित गोलू,आकाश चंद्रा, वि.स.उपाध्यक्ष सन्तराम रावत,विशेशर प्रसाद,भसूशंकर,गोलू,पवन,रजनी कान्त,शुभम रावत,राजाराम,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।। वही गोसाईंगंज के जेल रोड़ आशीर्वाद लान में सपा नेता ओम प्रकाश दिवाकर द्वारा सन्त गाडगे जन्मोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आर के चौधरी, पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत, जिला सचिव सपा रमेश राही, सपा अनु प्रकोष्ठ के विधानसभाध्यक्ष रामकिशोर रावत, महिला सभा अध्यक्ष सुमन यादव सहित सैकड़ों धोबी समाज के लोग मौजूद रहे।