प्रमोद राही
नगराम लखनऊ। नगराम क्षेत्र में मंगलवार को समेसी बड़ी नहर में सलेमपुर अचाका रेगुलेटर के पास 28 वर्षीय युवक का शव उतराता पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच पड़ताल कर शिनाख्त करने की कोशिश की शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगराम क्षेत्र की बड़ी नहर में मंगलवार की दोपहर सलेमपुर अचाका रेगुलेटर के पास कुछ राहगीरों ने शव बहते देख नगराम पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को निकलवाया शव की जांच पड़ताल की उपनिरीक्षक उमाशंकर ने बताया कि शव करीब एक हफ्ते पुराना लग रहा था युवक के बदन पर काली टीशर्ट जिसमें दाहिनी ओर 03 लिखा हुआ है मटमैली लोअर व नीली अंडरवियर पहने हुए था। पुलिस के अनुसार युवक के हल्की खसखसी दाढ़ी और तंदुरुस्त शरीर था जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। जिसे नगराम उपनिरीक्षक उमाशंकर शसेन्द बहादुर पाली गांन 145 ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालवाया नगराम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के अनुसार शव की शिनाख्त ना होने पर पंचायत नामा कर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।