मुकेश कुमार
सरोजनीनगर- लखनऊ।भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा सोमवार को कानपुर रोड के साक्षरता निकेतन परिसर स्थित वेल्दीफिसर हाल क्षमता सम्वर्धन, मुद्रा योजना एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक के पूर्व प्रबंधक एवं बैंक आॅफ इण्डिया के प्रतिनिधि पीके राठी ने मुद्रा योजना की जानकारी दी। श्री राठी ने प्रतिभागियों को मुद्रा योजना लेने के लिए आवश्यक कागजात एवं अन्य जानकारियां दी।इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ के निदेशक श्री सौरभ कुमार खरे द्वारा क्षमता सम्वर्धन के विषय पर चर्चा करते हुऐ प्रतिभागियों को संचालित प्रशिक्षणों मे प्रतिभागियों को और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बेहतर करने के गुण प्रदान किये गये। कार्याशाला में बोलते हुए सहयोग परिवार निदेशक राज किषोर पासी ने कहा कि कुषलता के अभाव में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। इसलिए प्रशिक्षको को चाहिए कि वह प्रतिभागियों को अच्छा प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इससे जहां बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगेगी वहीं युवा वर्ग का व्यापार क्षेत्र में नेतृत्व भी बढे़गा। इस कार्यशाला में तकरीबन दो दर्जन प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया वहीं तकरीबन तीन दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व एकाउण्ट मैनेजर आईपी गुप्ता ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सौरभ भारद्वाज एवं अजय गौड़ सहित जन शिक्षण संस्थान के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Total Page Visits: 17 - Today Page Visits: 1