रविन्द्र कुमार
रायबरेली। डग्गामार वाहन बिना रोक-टोक बेतरतीब तरीके से चारों रोड पर सवारियां भरते हैं। जिससे जाम की समस्या तो उत्पन्न होती है, साथ में लोगों को इन डग्गामार वाहनो की वजह से अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। दरअसल डलमऊ कस्बे के चारो रोड पर डग्गामार वाहनो का कब्जा है। इन डग्गामार वाहनो के ड्राइवर सड़को पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। साथ मे भाड़ा ढोने वाले वाहन भी सड़को पर कब्जा करने में अपनी अहम भूमिका निभाने में पीछे नही हटते है। डग्गामार वाहनो एवं सड़को पर दुकानदारो द्वारा फैलाये गये अतिक्रमण से आये दिन कोई न कोई घटना कस्बे में होती है। कस्बे के लोगो ने बताया कि दो दिन पहले डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी राजाराम का 27 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार बीती रात मुराई बाग पेट्रोल पंप से अपनी बाइक पर सवार होकर वापस घर की तरफ आ रहा था। तभी लालगंज-ऊंचाहार राजमार्ग पर लगभग शाम 7 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से टक्कर हुई । जिससे युवक घायल हो गया था। जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। जानकारों का कहना है कि सड़को पर डग्गामार एवं भाड़ा ढोने वाले वाहन न खड़ा करे तो सड़को पर जगह बन जाएगी। लेकिन इन डग्गामार वाहनो को स्थानीय चौकी प्रभारी का आशीर्वाद प्राप्त होने के चलते डग्गामार वाहनो के खेल निराले है।