मुकेश कुमार
लखनऊ बंथरा इलाके में अपनी मोटर साइकिल से हरौनी दवा लेने जा रहे युवक को डी सी एम ने जोरदार टक्कर मार दी ।इस टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई ।बंथरा के नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह का बेटा नितेश सिंह सोमवार को अपनी माता की दवा लेने के लिए हरौनी अपनी बाइक से जा रहा था । तभी इसी दौरान हरौनी रेलवे फाटक से पहले जाम लग गया ।इसी बीच डी सी एम यू पी 35 टी 1149 ने बाइक संख्या यू पी 32 एच डब्लयू 1808 में जोरदार टक्कर मार दी ।इस टक्कर में बाइक सवार नितेश सिंह गंभीर घायल हो गया।जिसे घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना की सूचना स्वर्गीय नितेश सिंह के भाई हरी वेंदर सिंह ने बंथरा पुलिस को घटना की सूचना दी कि हमारे भाई नितेश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है ।