
शैलेंद्र कुमार गौतम
बछरावां,रायबरेली। वीरों की भूमि सेहगों में एक दिवसीय डे नाईट वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर सिद्धार्थ पटेल,विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. रजनीश पटेल और अमित तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। सरदार पटेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2 पालियों में कराई गयी। जिसमें प्रथम पाली में ग्रामीण स्तर की, रात्रि में आयोजित द्वितीय पाली में शहरी टीमों का मैच कराया जायेगा। प्रथम पाली में ग्रामीण स्तर की 15 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मीरख- नगर नंदोली,असलम नगर, रानीखेड़ा, बछरावां आदि टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। फाइनल मुकाबला छंदरौली व नंदोली के मध्य हुआ, जिसमें छंदरौली ने जीत हासिल की। शहरी टीमों का मुकाबला देर रात होगा। आयोजक कमेटी द्वारा विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजक कमेटी में दीपक चौधरी, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार, जगतपाल पटेल, आलोक पटेल, सहयोगी रजनी कांत गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, विशाल ठेकेदार, विजय मास्टर,अमित, श्रवण चौधरी, मुकेश लंबरदार, नीरज वर्मा, मनीष वर्मा, विकास, रामविलास, उज्जवल सिंह पटेल, भूपेंद्र ,बृजेश वर्मा, सुभाष गुप्ता, आशीष,डॉक्टर सतीश पटेल, प्रदीप सिंह, चौधरी उपस्थित रहे। आयोजक कमेटी ने बताया कि डे नाइट प्रतियोगिता देर रात तक चलेगी। जिसमें गोमती नगर राजाजीपुरम थाना नगराम लखनऊ आदि शहरी टीमें खेलेंगी।