विकास कार्यों को देखकर संतुष्ट दिखे डिप्टी डायरेक्टर

रायबरेली। पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने शिवगढ़़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरुआ रायपुर का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखी। विदित हो कि दोपहर बाद शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरुआ -रायपुर पहुंचे पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश चन्द्र रजक ने अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर कराये गए गए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखी। अंत्येष्टि स्थल में गुणवत्तापूर्ण कार्य देखकर डिप्टी डायरेक्टर संतुष्ट दिखे और वहीं से वापस लौट गए। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत नेरुआ-रायपुर की निवर्तमान प्रधान रामरानी रावत व उनके प्रतिनिधि रतीपाल रावत के सार्थक प्रयासों से गांव में शासन के मंशाअनुरूप गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अंत्येष्टि स्थल बनवाया गया है। गांव में अंत्येष्टि स्थल बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र का कहना है कि इंसान जीवन भर कमाता है किंतु कुछ परिवारों में विसंगतियां होने के चलते व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते समय जगह को लेकर परिवार में सहमति नही बन पाती। ऐसे में जीवन भर कमाने वाले व्यक्ति को अंतिम संस्कार के लिए ठीक तरह से 2 गज जमीन भी नसीब नही हो पाती। गांव में अंत्येष्टि स्थल बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी यही नही मरने वाले व्यक्ति का अंत्येष्टि स्थल पर सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार हो सकेगा। प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत ने बताया कि अंत्येष्टि स्थल प्रांगण में लकड़ी भंडारण कक्ष बनाया गया है। जिसमें लकड़ियां उपलब्ध रहेंगी, यदि कोई गरीब बेसहारा अथवा निराश्रित है तो उसे लकड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक शुक्ला, निवर्तमान प्रधान रामरानी रावत,निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत, युवा भाजपा नेता विजय रावत,चन्द्रभान आदि लोग मौजूद रहे।