टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। कोरोना काल में जरूरतमंदो क़ी मदद क़ो अपनी गुल्लक़े फोड़ तहसील प्रशासन क़े आपदा राहत कोष में एक गत्ता साबुन एवं हाथ से बनाए दर्जनो मास्क देकर मिसाल बनने वाले कस्बे क़े नौनिहालों क़ो वसंत पंचमी क़े अवसर पर श्रीसाई नाथ सेवा समिति द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डा.राजेश कुमार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव द्वारा कस्बे क़े बच्चो रतन कुमार, मानवी गुप्ता, अभिषेक दुबे, अभय साहू एवं वन्शिका गुप्ता क़ो कोरोना योद्धा सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा क़ी समाज क़ो ऐसे बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वही ईओ डा.राजेश कुमार ने कहा क़ी प्रशस्ति पत्र मिलने से यह बच्चे निश्चित ही आगे भी भी समाज क़ो राह दिखाने क़ो प्रेरित होगे। मालूम हो क़ी इन बच्चों द्वारा अपनी गुल्लक़े फोड़ एवं मोहल्ले में अन्य बच्चों से पैसे एकत्र कर उस समय रहे एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं तहसीलदार विनोद कुमार सिंह क़ो जरूरतमंद लोगो क़ो हाथ धुलने क़े लिए एक गत्ता साबुन एवं मास्क राहत कोष में प्रदान किया। जिसकी सराहना सभी लोगो क़े द्वारा क़ी गयी। मंगलवार क़ो आयोजित कार्यक्रम में समिति क़े पदाधिकारी सुनील मौर्य, विमल रस्तोगी, सुशील पांडेय, पवन साहू, सुधीर साहू, अमित सिंह, आनन्द सिंह, शिवम अवस्थी, कोशिश जायसवाल एवं वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।