टी.पी. यादव
रायबरेली। उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी का तबादला लालगंज होने पर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर अपने अधिकारी को भाव भीनी विदाई दी।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर व पोस्टिंग होना एक सतत प्रक्रिया है। महराजगंज में सेवा के दौरान जो स्नेह आप सभी से मिला सदैव स्मरण रहेगा। कार्यक्रम को तहसीलदार विनोद कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी का माल्यार्पण करते हुए बुकें, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट की। इस अवसर पर तहसील कर्मी, अधिवक्ता व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Total Page Visits: 40 - Today Page Visits: 1