धीरज शुक्ला
ऊंचाहार विधानसभा के रोहनिया मण्डल के मेहरामऊ,बछऊपुर के गरीबों,विधवाओं,दिव्यांगो व जरुरतमंदों को कम्बल वितरण अभियान के तहत भाजपा नेता अतुल सिंह ने कम्बल वितरित किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की पूजा सबसे बड़ी पूजा है।गरीबों की मदद करना हम सबका कर्तव्य है।ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है।मै हमेशा इनकी मदद करता रहूँगा।मोदी जी के नेतृत्व में गांव,गरीब किसान का विकास तेजी से हो रहा है।मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व मे देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है।व श्री सिंह ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर चौपुरा,गंगागंज मे ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक,मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव,शैलेंद्र सिंह,सुनील पान्डेय,धीरेंद्र यादव,मोहित यादव,दीपू सिंह,कुलदीप सिंह,प्रमोद पटेल,बिमलेन्द्र बाजपेई,राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।