धीरज शुक्ला
सलोन रायबरेली मिशन शक्ति अभियान के तहत सलोन की उप जिला अधिकारी दिव्या ओझा द्वारा सलोन विकासखंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ की कक्षा तीन की छात्रा अंशिका यादव को सम्मान सहित तहसील बुलाकर ध्वजारोहण करा कर बालिका सशक्तिकरण का संदेश दिया गया जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की गई 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 8 वर्ष की छात्रा से ध्वजारोहण कराने के साथ-साथ तहसील सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर छात्रा के हाथों मिशन शक्ति अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने वाली मीना मंच सुगम करता टीम को सम्मानित भी कराया गया उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का सशक्त माध्यम है मीना मंच। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान काफी प्रभावशाली साबित हो रहा है।तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने कहा कि आज बेटियां शिक्षित एवं सशक्त बनकर समाज में अपनी पहचान बना रही हैं जरूरत है उन्हें समय-समय पर उत्साहित करने की जैसे आज तहसील सभागार में इस बालिका को प्रोत्साहित किया गया। गणतंत्र दिवस आयोजन में
Total Page Visits: 28 - Today Page Visits: 1