स्कूली छात्रों द्वारा समाज सुधारक नाटक का अभिनय कर समाज को किया गया जागरूक
प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में बड़ी धूमधाम और सजावट तथा शानदार, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर डांस कर व सामाजिक नाटक दहेज मुक्त शादी का मंचन कर हर्षोल्लास के साथ समाज को दहेज मुक्त शादी करने के बारे में जागरूक करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य अनिल वर्मा द्वारा ध्वज फहरा कर एवं तत्पश्चात मां सरस्वती पर माल्यार्पण के पश्चात हुआ । सरस्वती वंदना पर कक्षा 11 की एक नाम की दो छात्राओं शिवानी प्रथम द्वितीय एवं अंजू ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य शिक्षक विजेंद्र कुमार गौतम एवं छात्र करण धीमान कक्षा 12 द्वारा प्रस्तुत किया गया। हास्य नाटिका बुद्धू क्लास बहुत गुदगुदाया जिसमें कक्षा 10 की छात्राएं अनामिका तुलसी अंकिता साधना रिया स्वाति रूपरानी गोल्डी ने अभिनय किया।दूसरी हास्य नाटिका अनपढ़ बीवी का मंचन किया गया। इसमें शिक्षा के महत्व को स्पष्ट किया गया। इस नाटिका ने भी उपस्थित विद्यार्थियों एवं जन समुदाय शिक्षकों को खूब हंसाया। इसमें प्रमुख भूमिका शर्मा बहनों कुमारी निकिता शर्मा कक्षा 11 एवं कविता शर्मा कक्षा 9 द्वारा निभाई गई। सहयोग सायरा सोनम मुस्कान सेजल सीता और निधि द्वारा किया गया।

सामाजिक समस्याओं पर केंद्रित नाटिका दहेज ने इस बुराई को खत्म करने का संदेश दिया जिसमें कक्षा 12 की छात्राओं अंजलि छाया आकांक्षा त्रिवेदी आंचल निधि और अंकिता ने अपना दमदार अभिनय प्रस्तुत किया।देशभक्ति से ओतप्रोत नाटिका चंद्रशेखर आजाद कक्षा 12 के छात्रों आदर्श शर्मा, सुधीर, रामविलास, सुबित, नीरज एवं अन्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्राओं पारुल सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई नाटिका में अभिनय करके पात्र को जीवंत कर दिया जिसमें सहयोग प्राची, रेनू गौतम, रोशनी, नेहा एवं कक्षा 9 की छात्रा प्राची ने किया। देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके छात्राओं ने सबको देश प्रेम के जोश से भर दिया। सबसे पहला नृत्य कक्षा 9 की छात्राओं सोनम, सायरा, प्राची, कविता शर्मा द्वारा जलवा तेरा ही जलवा गीत पर प्रस्तुत किया गया।

इसके बाद अगला नृत्य एक पुराने गीत हमने सुना था एक है भारत पर कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्राओं बीना, अल्पना, नगमा, मानसी, सोनम, निकिता शर्मा एवं कक्षा 9 की छात्राएं सायरा निधि, प्रियांशी ने अभिनय के माध्यम से भारत देश में व्याप्त कमियों को उजागर करते हुए समाधान प्रस्तुत किया।

देश भक्ति गीत प्रस्तुत करने वाले प्रमुख गीतों में धरती सुनहरी अंबर नीला रामविलास कक्षा 12 धरती पर तू चाहे जहां भी रहेगा तुलसी कक्षा 10 स्वरचित काव्य पाठ कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के विकास मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन गीत गायत्री कक्षा 10 मिलकर के थाना यही कक्षा 11 विज्ञान वर्ग नगमा अल्पना जो शहीद हुए सरहद पर ज्योति सरगम मैं हिंदी की बेटी हूं रेमन निशा कक्षा 10 द्वारा प्रस्तुत किया गया।

एक हास्य काव्य पाठ आदर्श शर्मा कक्षा 12 द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका शीर्षक फैशन था । इसमें विद्यार्थियों द्वारा की जा रही पढ़ाई के प्रति लापरवाही को बड़े हास्यात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया तथा कविता के अंत में समाधान भी सुझाया गया।राष्ट्रगीत कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्राओं पारुल सिंह और रेनू गौतम द्वारा प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री अमित कुमार जी द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख सहयोग शिक्षिकाओं श्रीमती वंदना रावत कुमारी अंजली एवं शिक्षक शंभू दत्त श्रीकांत प्रदीप कुमार एवं अन्य द्वारा प्रदान किया गया।सभी नाटिकाओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के शिक्षक शंभू दत्त ने नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राजबहादुर वर्मा द्वारा की गई इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व शिक्षक अवधेश नारायण वर्मा, रामचंद्र वर्मा, कल्लू राम वर्मा, जेपी वर्मा, यशवंत सिंह, राजाराम यादव, विजय बहादुर, तीर्थ राम वर्मा तथा वर्तमान सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने आने वाले सभी अतिथियों एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार समय अभाव के कारण बाद में देने की घोषणा की।


