बाराबंकी : तेंदुआ की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कम

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : जनपद के सुबेहा क्षेत्र मे तेंदुआ होने की आशंका पर डी एफ ओ बाराबंकी शरीफाबाद गांव पहुचकर निरीक्षण कर स्थित का जायजा लिया और टीम के साथ कम्बिँग कर ग्रामीणो को सतर्क रहने की के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद मे बीते कई दिनो से तेंदुआ होने की आशंका पर ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगो मे दहशत व्याप्त है गौरतलब हो की बीते दो दिन पहले अज्ञात जानवर द्वारा बन्दर का शिकार किया गया था जिसका शव क्षत विक्षत अवस्था मे खेत मे पडा मिला था।

उसी के समीप अज्ञात जंगली जानवर के पदचिन्ह ग्रामीणो द्वारा देखे गये थे, जिसके बाद तेन्दुआ होने की आशंका पर ग्रामीणो ने वन विभाग को सूचना थी जिसके बाद से ही वन दारोगा अनुज सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातर काम्बिन्ग की जा रही लेकिन अभी तक वन विभाग के हाथ खाली है। जिसकी सूचना पर शनिवार को डी एफ ओ रुस्तम परवेज स्वय मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया और विभाग को दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएफ ओ ने ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी ।

इसी दौरान उन्होने क्षेत्र के थलवारा नर्शरी का निरिक्षण किया और कर्मचरियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के गौ शाला सरंक्षक बबलू सिंह , राजकुमार सिंह , शैलेन्द्र सिंह अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *