बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने में मीना मंच की अहम भूमिका-बी.एस.ए

रायबरेली : स्कूल चलो अभियान के तहत सभी बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के उद्देश्य से लगातार जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली एवं गोष्ठी तथा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिभावक संपर्क करने के साथ-साथ विशेष रुप से बालिकाओं का नामांकन प्रतिशत बढ़ाने के लिए मीना मंच सुगमकर्ता टीम की सक्रिय भागीदारी करने के लिए निर्देश प्रदान किया गया है।

बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्र.अ एस.एस पाण्डेय ने बताया कि पूरे जनपद में मीना मंच सुगम करता टीम बालिकाओं का नामांकन कराने के लिए विशेष रूप से माता अभिभावकों को सजग एवं जागरूक बनाया जा रहा है नामांकन में सक्रिय बालिकाओं द्वारा सहयोग दिए जाने पर उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित भी किया जा रहा है। नामांकन प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीह विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सराय मानिक, संताव विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय टिकरा में मीना मंच के तहत नामांकन हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाध्यापिका सरिता देवी, सुगम कर्ता वंदना कुशवाहा, पूनम, रोली सिंह, सुधीर द्विवेदी, क्षमा पांडेय, वंदना द्विवेदी, रेनू, सुनीता प्रभारी प्र.अ, रवि सिंह, राहुल कुमार मिश्रा, महेश नारायण पांडेय ए आर पी, अनीता मौर्या शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *