मोहम्मद इसराइल
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में किसान के घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर चोर अंदर घुस गए। नकदी समेत लाखों रुपए की कीमत के जेवरात पार कर दिए पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासिनी मीरा जायसवाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात वह खाना खाकर अपने बच्चों साथ घर के कमरे में सो रही थी। अज्ञात चोरों द्वारा रात में घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर घर के अंदर घुसके और बक्से में रखे सात हजार रुपए की नकदी समेत उसके बाद उसकी बेटी के सोने चांदी के कीमती आभूषण को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाया गया है, सुबह सोकर जागने पर इस बात का उन्हें पता चला। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।