डलमऊ (रायबरेली) अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते सड़क पर ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं घट रही है संबंधित विभाग इससे सीखने को तैयार नहीं है। बीती रात एक ओवरलोड ट्रक की बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर लगने से खंभा क्षतिग्रस्त होने की वजह से कृष्णा नगर मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात एक ओवरलोड ट्रक की डलमऊ-ऊंचाहार मार्ग पर कृष्णा नगर मोहल्ले में बिजली के खंभे में टक्कर लगने से खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से मोहल्ले की बिजली गुल हो गई है। इसके एक दिन पहले भी ओवरलोड ट्रक की वजह से मियांटोला मोहल्ले में बिजली का तार टूट गया था। कस्बे के लोगों का मानना है कि क्षेत्र में ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे हैं, वही कुछ ट्रकों में नंबर तो नहीं है लेकिन नंबर की जगह ग्रीस की पुताई जरूर है। जानकार लोग बताते हैं कि कुछ ओवरलोड वाहन वाले चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट को ग्रीस से पोत रखे हैं। जिससे वह चालान से बच सकें। गिरीश पुताई की शिकायत लोगों ने कई बार अधिकारियों से भी की है लेकिन किसी ने सुनना मुनासिब नहीं समझा है। वही इस संबंध में जेई यादवेंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और बिजली के तार को जुड़वाया जा रहा है।
ओवरलोडिंग से आए दिन घटती है दुर्घटनाएं, जिम्मेदार लापरवाह
Total Page Visits: 31 - Today Page Visits: 1