डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र के गांव के किसान आवारा पशुओं के झुंड से परेशान हैं। क्षेत्र में कहीं-कहीं छुट्टा पशुओं का आतंक इस कदर व्याप्त है कि किसानों को इस भीषण ठंड में भी पसीने छूट रहे हैं। दरअसल बाबा पुरवा, मोहद्दीनपुर ,भैरवमिश्र , नया पुरवा, मिर्जापुरवा,राना का पुरवा सहित आदि गांव के किसानों ने बताया कि रात को खेतों में छुट्टा पशुओं का झुंड आता है और खड़ी फसल को खराब कर पैरों से रौंद कर चले जाते हैं। सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारों की बाड़ लगा रखे है लेकिन पशु के झुंड तारों की बाड़ को लांघ कर खेतों में घुस जाते हैं जब तक खेत में पहुंचते है तब तक पशुओं का झुंड फसल को पूरी तरह नष्ट कर देता है। मौजूदा समय में किसान की सबसे बड़ी समस्या यही है कि आखिर इस समस्या का निदान आखिर कब तक होगा ? किसानों को तो यह भी नहीं पता कि हम इस समस्या की शिकायत किसके पास करें ? किसानों के लिए आवारा पशु लगातार जटिल समस्या बनी हुई है।
छुट्टा मवेशियों के आतंक से किसान त्रस्त
Total Page Visits: 28 - Today Page Visits: 1