रायबरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व प्रदेश सरकार के समन्वित सहयोग से पिछले 17 वर्षों से नवजात शिशुओं एवं माताओं की सम्मान जनक तरीके से देखभाल कर रही कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब ‘सक्षम शिवगढ़’ के संस्थापक डॉ.विश्वजीत कुमार व उसकी पत्नी एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आरती कुमार ने सीईएल ‘सक्षम शिवगढ़’ के सभी कर्मचारियों के समन्वित सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए 31 हजार रुपए की समर्पण राशि भेंट की। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के संस्थापक डॉ. विश्वजीत कुमार ने कहाकि प्रभु श्रीराम हम सभी के रोम-रोम में बसे हैं। श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मन्दिर बनने जा रहा है। जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो भगवान के मन्दिर में समर्पण राशि भेंट करने का गौरव प्राप्त हुआ। कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय से मन की अभिलाषा पूरी हो गई। सबसे बड़ी खुशी है कि भगवान श्रीराम को भव्य मन्दिर में देखने का सपना जल्द ही साकार हो जाएगा। विदित हो कि शिवगढ़ राजमहल ‘महेश विलास पैलेस’ में पिछले 17 वर्षों से संचालित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब एनएचएम व राज्य सरकार के संबंधित सहयोग से कंगारू मदर केयर के माध्यम से नवजात शिशुओं की सम्मानजनक देखभाल करती चली आ रही है। केएमसी के जादुई करिश्मे से नवजात शिशु मृत्यु दर में 54 प्रतिशत कमी आई है। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के तकनीकी सहयोग से वर्तमान समय में समूचे उत्तर प्रदेश में 170 केएमसी लाउंज संचालित है। जिनमें नवजात शिशु की सम्मानजनक देखभाल होने के साथ ही नवजात शिशुओं एवं केएमसी माताओं को वीआईपी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल ही हैं। वातानुकूलित बने केएमसी लाउन्जों में लो बर्थ वेट एवं कम वजन के बच्चों को जीवनदान मिला है। केएमसी से आज समूचे यूपी में बचपन खिलखिला रहा है।

सीईएल ‘सक्षम शिवगढ़’ ने राम मंदिर के लिए दी 31000 की समर्पण राशि
Total Page Visits: 69 - Today Page Visits: 1