● मुख्यमंत्री के उद्बोधन पर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आरएस दुबे ने पहला टीका लगाकर किया टीकाकरण का शुभारम्भ
● नोडल अधिकारी व अतिरिक्त सीएमओ डॉक्टर केपी त्रिपाठी ने लगवाया टीका
● उपजिलाधिकारी किंशूक श्रीवास्तव व तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को लगाया टीका
मुकेश रावत
सरोजनीनगर,लखनऊ। टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार को कॉविड 19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया ।जिसका पहला टीका प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन एवम् उद्घाटन के अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक ड्रा आर एस दुबे को लगाया गया ।इस मौके पर नोडल अधिकारी व अतिरिक्त सी एम ओ ड्रा के पी त्रिपाठी ,के नेतृत्व में टीकाकरण किया गया ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी किंशु क श्रीवास्तव , व राम अरज यादव , एल ए जोनल अधिकारी ,तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ,सरोजनीनगर व नादरगंज चौकी इंचार्ज दिनकर वर्मा ,आदि प्रशासनिक अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे । टी एस मिश्रा हॉस्पिटल चेयरमैन श्रीमती कल्पना मिश्रा ,वॉइस चेयरमैन कपिल मिश्रा ,चिकित्सा निदेशक ड्रा आर एस दुबे ,प्रिंसिपल , डी न ,प्रोफेसर ,ब्रिगेडियर आर के श्रीवास्तव , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड्रा बलजीत सिंह अरोरा , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश श्री वास्तव , एम एस कोवि ड ड्रा एस पी राय ,नोडल अधिकारी सुधांशु तिवारी , व समस्त चिकित्सा अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी ,नर्सिंग अधिकारी ,कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद थे ।ड्रा के पी त्रिपाठी के अनुसार छह लोगो की टीम बनाई गई है ।जिसमे ए एन एम दो ,आशा कर्मी एक ,पुलिस कांस्टेबल एक , होम गार्ड एक ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक ,का गठन कर टीकाकरण का शुभारंभ गया ।इस मौके पर लोगो को ,सभी लाभार्थियों को ,टीकाकरण किया गया ।टीकाकरण के बाद सभी को तीस मिनट तक चिकित्सको की निगरानी में रखा गया ।जिसमे किसी भी टीकाकरण वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई और सभी स्वस्थ व संतुष्ट। रहे ।इस मौके पर मौजूद ड्रा त्रिपाठी के मुताबिक दूसरी डोज 15 फरवरी को दी जाएगी ।जिसकी सूचना उसके मोबाइल फोन पर दी जाएगी ।टीकाकरण के लाभार्थियों को कोविद् 19 का कार्ड भी दिया गया ।इस मौके पर सभी लाभार्थियों को मास्क व सैनिटाइजर के साथ ही दो गज दूरी बनाए रखने का पालन किये जाने जा अनुरोध किया गया ।इस मौके पर इस टीकाकरण में सौ लोगो को टीका लगने थे ।जिसमे 74 लोगो को टीका लगाए जा चुके है ।