● अधिशासी अभियन्ता ने देखी विकास कार्यों की जमीनी हकीकत

रायबरेली। लखनऊ मण्डल से आए प्राविधिक परीक्षण दल ‘टीएसी’ ने शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर – नेरुआ का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। विदित हो कि शनिवार को दोपहर 12 बजे शिवगढ़ ब्लॉक परिसर पहुंचे प्राविधिक परीक्षण दल ‘टेक्निकल ऑडिट कमिटी’ के अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह व आरईडी जेई सुरेश कुमार सिंह के साथ दोपहर साढे़ 12 बजे शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुआ पहुंचे। जहां सामुदायिक शौचालय व मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित पक्की नाली का बारिकी से निरीक्षण किया। जहां सार्वजनिक शौचालय का सौंदर्यीकरण एवं नाली और शौचालय के कार्य की गुणवत्ता देखकर अधिशासी अभियन्ता महेंद्र कुमार काफी खुश हुए और ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। ज्ञात हो कि रायपुर नेरुआ शिवगढ़ क्षेत्र की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जो वर्षों पूर्व ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित हो चुकी है। जिसे जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। निवर्तमान प्रधान रामरानी रावत ने अपने सार्थक प्रयासों से ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दी है। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने कभी कल्पना भी नही की थी की 5 वर्षों में इतना ज्यादा विकास कार्य होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार शुक्ला, तरुण कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रतीपाल रावत, प्रधान पति विजय कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।