टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। धान बेचने के हफ़्तों बाद भी किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंच सका है।जबकि योगी सरकार का साफ निर्देश है कि किसान को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और हरहाल मे 72 घण्टे मे किसान का भुगतान किया जाय।लेकिन इससे विपरीत मंडी स्थिति धान क्रय केन्द्र पर तैनात अधिकारी के खाऊ कमाऊ नीति के चलते हफ़्तों तौल के बाद भी किसान धान क्रय केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है वही देखा जाय तो इन केंद्रों पर अव्यवस्था सिर चढ़कर बोल रही है। अव्यवस्था का आलम यह है कि तहसीलदार को छापे के दौरान बिचौलियों की ट्राली थाने पहुचानी पड़ी थी।वही एस एम आई द्वारा किसानों को टोकन देने का नियम भी समझ से परे नजर आता है। ऐसे में धान का तौल कराने में किसानों को समस्या झेलनी पड़ रही है। चहेतों को तरजीह देकर किसानों को आज कल आने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। इससे किसान परेशान हैं। यहां बिचौलियों का बोलबाला है।