रायबरेली: आज दिनांक 14 जनवरी को ठाकुरद्वारा मंदिर रायबरेली में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर वृहद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में भक्तों ने खिचड़ी रूपी प्रसाद ग्रहण किया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से अनवरत प्रत्येक त्यौहार पर मंदिर में पूजा पाठ हवन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है आगामी 1 फरवरी को बसंत उत्सव का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा गायत्री कसौधन, अर्चना गुप्ता, मीरा गुप्ता ,किरण गुप्ता द्वारा भगवान को नए वस्त्र पहनाए गए आज के खिचड़ी भोज में व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता महेंद्र अग्रवाल संदीप जैन प्रेम नाथ गुप्ता उमाशंकर गुप्ता राजू जायसवाल राम शंकर गुप्ता मिलन गुप्ता देवी कुमार गुप्ता ,अमित ,अंकुर, जमुनाप्रसाद ,विश्वनाथ ,अमरनाथ ,शुभम, सत्येन्द्र है
सिंह, आलोक चौधरी ने सहयोग प्रदान किया

खिचड़ी भोज का कार्यक्रम हुआ संपन्न
Total Page Visits: 15 - Today Page Visits: 1