
रायबरेली। बछरावां कस्बे में स्थित दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज बछरावां में एनएसएस यूनिट द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह अन्तर्गत “राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि “विवेकानंद जी सच्चे राष्ट्रभक्त युग दृष्टा एवं युग सृष्टा थे। उनका व्यक्तित्व क्रांतिकारियों में युगांतकारी था वे सदी के पुरोधा थे।” चीफ प्रॉक्टर डॉ.कल्पना श्रीवास्तव ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर सारगर्भित अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में कुमारी एकता नेहा आदित्य शहनवाज आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, एनसीसी एएनओ डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, डॉ. पीयूष प्रकाश उपस्थित रहे।