प्रमोद राही
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं युवतियों और छात्राओं की सुरक्षा के लिए चलाई गई मुहिम मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस महिलाओं और छात्राओं को स्वयं सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाए जाने एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जागरुक करने का अभियान लगातार चला रही है । मंगलवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत सहादतगंज क्षेत्र के बैदन टोला मलिन बस्ती में पहुंच कर मिशन शक्ति की प्रभारी मोनिका यादव व अंबरगंज चौकी इंचार्ज तौहीद अहमद ने मोहल्ले में रहने वाली तमाम महिलाओं के साथ मीटिंग कर उन्हें उनकी सुरक्षा के गुर सिखाए। उन्हें बताया गया कि किसी भी घटना के घटित होने पर किस तरह से अपने आप को सुरक्षित रखा जाए और किस तरह से पुलिस की मदद की जाए। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए निकली सहादतगंज मिशन शक्ति की टीम ने अंबरगंज स्थित सेंट मैरी स्कूल पहुंच कर वहां की सैकड़ों छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए । मिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान की अगुवाई कर रही मिशन शक्ति की प्रभारी मोनिका यादव ने स्कूल की छात्राओं के साथ कुछ पल बिता कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के जो टिप्स दिए उससे छात्राएं पूरी तरह से आश्वस्त दिखी। अंबरगंज चौकी इंचार्ज तौहीद अहमद ने बताया कि उनकी टीम लगातार मिशन शक्ति को मजबूत बनाते हुए महिलाओं युवतियों और छात्राओं को जागरूक करने का काम करते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम मलिन बस्ती बैदन टोला पहुंची तो वहां की महिलाओं ने मिशन शक्ति से जुड़ी महिला पुलिस कर्मियों से कुछ सवाल किए जिसके जवाब पुलिस ने उन्हें देखकर मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया ।