टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली के सुरक्षाकर्मी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राधा कृष्णा की देख- रेख में कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. राधा कृष्णा ने बताया कि केंद्र में 15 लोगों की टीम बनाकर कुल कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक किया।

कोविड नियमों का पालन करते हुए सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा आईडी चेक किया गया और एक के बाद एक का 15 लोगों का ड्राई रन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कमल श्रीवास्तव शिवाकांत तिवारी वैक्सीनेटर सुमन सैनी सहयोगी वैक्सीनेटर रोमी यादव विष्णु प्रकाश पूजा और स्वास्थ्य कर्मियों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं।