प्रमोद राही
नगराम लखनऊ। नगराम थाना परिसर में रविवार को नवांगतुक थाना प्रभारी का स्वागत कर पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर को पुलिस कर्मियों द्वारा फूल माला पहनाकर नम आंखों से विदाई दी गई। वही नवनियुक्त थाना प्रभारी मो अशरफ का सभी पुलिसकर्मियों ने तहे दिल से स्वागत किया। आपको बता दें हाल ही में 3 दिन पहले नगराम थाना की बागडोर संभाल रहे थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर का गैर जनपद प्रयागराज में ट्रांसफर हो गया है। वही नगराम थाना प्रभारी के पद पर थाना चिनहट लखनऊ में रहे थाना प्रभारी मोहम्मद अशरफ को तैनात किया गया है । पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर की विदाई समारोह में सभी पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर नम आंखों से विदाई दी इस दौरान थाना परिसर के पुलिस कर्मियों ने पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर के कार्यकाल की काफी प्रशंसा की । वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश यादव ने पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर यहां पर तैनात होते ही थाना परिसर का कायाकल्प कर दिया एस एच ओ की बैठने की व्यवस्था शौचालय थाना परिसर का मेनटेनेंस करवाया साथ ही पूर्व थाना प्रभारी ने सभी पुलिसकर्मियों को परिवार की तरह एक माला में पिरोकर अनुशासन स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने सहित फिटनेस संबंधी तौर तरीके का अनुपालन कराया पूर्व थाना प्रभारी ने नगराम थाना परिसर में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को समय-समय पर गाइड करते हुए उच्च स्तर की न्याय प्रणाली व्यवस्था कायम की।जिसकी सभी पुलिसकर्मियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। पूर्व थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर के कार्यकाल का सभी पुलिसकर्मियों ने बारी बारी बखान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर नम आंखों से विदाई दी।वही सभी पुलिसकर्मियों ने नवनियुक्त थाना प्रभारी मोहम्मद अशरफ का फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान नगराम थाना परिसर में कार्यरत वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव उप निरीक्षक अरविंद कुमार महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे।