डलमऊ,रायबरेली। डलमऊ तहसील परिसर में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन होने की बात सुनकर तहसील परिसर में फरियादियों की भीड़ लग गई। लेकिन जब डीएम तहसील दिवस के आयोजन पर नहीं पहुंचे तो फरियादी मायूस होकर घर लौट गए। इससे पूर्व भी डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस में डीएम नहीं पहुंचे जिसकी वजह से लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय और एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें से 93 शिकायती पत्र आई। इस दौरान अधिकारियों ने 13 शिकायती पत्रों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया तथा शेष विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। तहसील दिवस और थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है जिसके चलते पीड़ित तहसील और थाना के चक्कर काट काट कर परेशान हैं। पूरे गुरु रामपुर गहिखेत निवासी विनोद कुमार पुत्र गंगा प्रसाद ने बताया कि उप ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 240 पर पीड़ित का नाम दर्ज है यहां तक कि भूमि सहक्रमणीय, इसमें कई खातेदार हैं परंतु कुछ लोगों ने आवश्यक रूप से कब्जा कर लिया है कई प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया, पूरे रूद्र मजरे प्रयागपुर निवासी छविनाथ ने बताया कि पीड़ित कसार भूमि पर का बीज है उसी पर खेती कर परिवार का पालन पोषण करता है परंतु उसे बिना किसी नोटिस के बेदखल कर दिया गया है जिसकी वजह से उसके सामने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल। घुरवारा निवासी राजाराम ने बताया कि एसडीएम द्वारा उसे ग्राम सभा की भूमि से बेदखल कर दिया गया था। मुकदमा जीतने के बावजूद भी एसडीएम द्वारा पीड़ित को कब्जा नहीं दिलाया। दीपेमऊ राजाराम ने बताया कि कुछ दबंग लोगों ने फर्जी तरीके से उसकी भूमि का बैनामा करा लिया है,लेकिन कई शिकायत पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मौके पर तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक सोहराब अली, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

डलमऊ में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
Total Page Visits: 231 - Today Page Visits: 1