● गौरव मिश्रा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती के रहने वाले तेजतर्रार युवा गौरव मिश्रा को कांग्रेस पार्टी से शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने से शिवगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा को बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गौरव मिश्रा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देने के साथ ही
एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर अपनी खुशी का इजहार किया। गौरव मिश्रा ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगे। हमेशा सभी के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए संघर्ष करते रहेंगे। गौरव मिश्रा ने कहा कि पार्टी के जो भी दिशा निर्देश होंगे उनका पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन किया जाएगा। इसी के साथ गांव-गांव अभियान चलाकर पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य पराग प्रसाद रावत, गणेश शंकर मिश्रा, दिनेश यादव, गोविंद नारायन त्रिपाठी, रामू रावत, मोहम्मद रईस, मोहम्मद इरफान, रामकिशोर मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।