प्रमोद राही
लखनऊ।पांच जनवरी 2021 को मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज में आयोजित किसान घेरा कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम गुलाल खेड़ा गोसाईंगंज में जनसंवाद किया जिसमें प्रमुख रूप से एस०पी०सिंह अचली खेड़ा, राम किशोर रावत अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, प्रधान मोहनरावत,सेक्टर अध्यक्ष अजेंद्र यादव,रामलाल रावत,राममिलन रावत सहित बड़ी संख्या में माता बहने तथा किसान साथी उपस्थित रहे, सभी ने 2022 में समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधायक ने किसानों को उनके कानून के बारे में बताया उन्होंने कहा सरकार ने जो बिल पारित किया है वह किसान विरोधी है किस प्रकार भाजपा किसानों को बरगला रही है और तत्कालीन सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि समाजवादी सरकार में किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त कर दी गई थी। लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन मिलती थी जिसको बंद कर दिया गया और उसके बदले में किसानों को कुछ नहीं मिला है।