● एक पखवारे पूर्व शादी समारोह में गाजीपुर गया था पीडित, बंद था कमरे का ताला
● चोरी में कमरे में रखे बक्से आंगन में खुले पड़े थे
मुकेश रावत
सरोजनीनगर,लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बीते कई दिनो से बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे हजारों रुपए के जेवरात को बेखौफ चोरो ने पार कर दिया ।पंद्रह दिन बाद वापस लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा हुआ है ।कमरे में रखा सारा सामान तितर बितर बिखरा हुआ पड़ा है ।कमरे का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए और आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर घटना कि जांच पड़ताल कर रही है।जनपद गाजीपुर निवासी संदीप कुमार राजभर पुत्र राम रतन राजभर सरोजनीनगर के गौरी में किराए का कमरा लेकर सपरिवार रह रहे थे ।तभी इसी दौरान बीते एक पखवारे पूर्व संदीप राजभर सपरिवार जनपद गाजीपुर अपने भांजी की शादी समारोह में गए हुए थे ।इसी बीच मकान के बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने कमरे के अंदर रखे हजारों रुपए कीमत के जेवरात में बक्सा खुला पड़ा हुआ था और बक्से का सारा सामान आंगन में पड़ा था ।जिसमे रखा मंगल सूत्र , कान के कनफूल , नाक की कील , व घरेलू सामान के अलावा जरूरी कागजात रखे थे जो चोरी चले गए ।वापस लौटते ही संदीप राजभर ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है ।इस मामले में चौकी इंचार्ज आजाद यादव का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है और पीड़ित के परिवार वाले घर से बाहर गए थे ।उनके लड़के ने घटना की सूचना दी है ।पीड़ित अगर कहेगा तो मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया जाएगा और आवश्यक कार्य वाई की जाएगी ।इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय पुलिस कितना सजग है इसका साफ परिणाम नजर आ रहा है कि पुलिस रात्रि में क्या गस्त करती है या अपनी ड्यूटी पर कितनी मुस्तैद बनी रहती है के बावजूद क्षेत्र में बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की जेवरात पर हाथ साफ कर दिया ।