प्रमोद राही
गोसाईगंज लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने गोसाईगंज क्षेत्र के रहमत नगर ग्राम पंचायत में पहुंच कर सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता द्वार का उद्घाटन कर सभी गांव वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।गोसाईगंज क्षेत्र के रहमत नगर गांव में ग्राम प्रधान उमेश वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत रहमत नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल एकता द्वार का निर्माण करवाया गया है साथ ही विधायक निधि से ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन शनिवार को मोहनलालगंज के विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने फीता काटकर किया इस दौरान विधायक ने सभी ग्राम वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी उद्घाटन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोसाईगंज शंकर दीन रावत पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव प्रधान शैलेंद्र वर्मा मोहन प्रधान चंद शेखर गौतम हरि शंकर रावत संतराम रावत के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।