मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद के विकास खंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत दहिला में शिकायतों का सिलसिला जारी है। अब ग्रामीण का समस्या का समाधान के लिए अब सीएम हेल्पलाइन का सहारा ले रहे हैं। पीएम आवास के मकान कमीशन के चक्कर में अपात्र को पात्र बना दिया जा रहा है। गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवार को पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ। वहीं शिकायत है कि ग्राम पंचायत में जितने भी आवासों का आवंटन किया गया है सभी आपत्र श्रेडी मे है। सभी का पक्का मकान व काफी जमीन है। उन्ही परिवार को आवास योजना के अंतर्गत मकान दिया जा रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों सीएम हेल्पलाइन में कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने बताया कि बरसों से जो गरीब परिवार निवास कर रहा है जो कच्चे मकान व झोपड़ी में रह रहा है। कुछ गरीब परिवार ऐसे भी हैं। जो पूरी तरह भूमि हींन है जिनके सर पर छत नहीं है। बारिश का दर्द अलग झेल रहे हैं।
पात्र होने के बावजूद भी इन गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वे पंचायत के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं। पंचायत में पात्र परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं अपात्र पीएम आवास से मकान बना रहे हैं। इस सम्बंध ग्रामीणों सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी है। शिकायतकर्ता शीला देवी पत्नी कौशल ने वही मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत की जांच करवाने की मांग की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी मेधारूपम ने बताया कि शिकायत मिली है। टीम भेज कर जाँच करवाया जाएगा। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो आवास कैंसिल कर पात्रों को दिया जाएगा। और ऐसा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।