प्रमोद राही
नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र की समितियों पर यूरिया खाद नदारद यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे क्षेत्र के किसान नगराम क्षेत्र की समितियों पर यूरिया खाद 1 हफ्ते से ना होने के कारण किसान दर-दर भटक रहे हैं असलम नगर व नगराम सहित कई समितियों पर यूरिया खाद ना होने के कारण गांव के किसान प्राइवेट दुकानों से महंगी खाद लेने को मजबूर है क्षेत्र के किसान गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे हैं सिंचाई के बाद गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद की अति आवश्यकता है परंतु जरूरत के समय अब किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है खाद ना होने के कारण किसान सहकारी समितियों पर जाकर वापस लौटने को मजबूर हैं किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है और प्राइवेट दुकानों से महंगी यूरिया खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं क्षेत्र के किसानों को प्राइवेट दुकानदारों के पास भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि असलम नगर वा नगराम में कई दिनों से यूरिया खाद नहीं है क्षेत्र के किसान कई बार सीमित के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक यूरिया खाद नहीं मिली है अमवा मुर्तजापुर के रहने वाले किसान रामनरेश व त्रिभुवन सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि असलम नगर व नगराम सीमित पर खाद ना होने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद हो रही है गेहूं की फसल में खाद डालने के समय समितियों पर यूरिया खाद नदारद होने के कारण क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है गढ़ा समिति के सचिव सर्वेश ने बताया जिले में यूरिया खाद ऊपर से नहीं मिल रही है सीमित पर इस समय खाद नहीं है सीमितियों पर दो-तीन दिनों में यूरिया खाद आने की संभावना है।